IRCTC rail connect app kya hai or Kaise use karen

आज के अपने इस नए articles में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे मजेदार app के बारे में जिसके बारे में आप सभी लोग नहीं जानते होंगे, बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि ऐसा कोई app भी होता है तब हम आपको एक ऐसे app की जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी यात्रा को या फिर आप कहीं पर भी train में travel कर रहे हो या आपको कहीं पर जाना हो यह पूरी app जानकारी रखेगा, आपकी सफर की जी हां दोस्तों यह एक ऐसा app है जिससे आप अपने railway का reservation भी करवा सकते हैं।


साथ ही साथ कोई भी train का live status देख सकते हैं कि वह train कहां पर है, और कितनी देर में कहां पर पहुंच जाए साथ ही साथ आप अपना pnr-status और बहुत सारे काम जो कि railway से संबंधित हैं, वह सभी इस app की मदद से कर सकते हैं यह एक आने के बाद बहुत सारे लोग इस app को download करके इस्तेमाल करते रहते हैं, और अपनी यात्रा को काफी आरामदायक बना देते हैं क्योंकि इस app की मदद से आप अपना reservation करवा सकते हैं।


अगर आपको कोई शक नहीं मिल रही है train में तो वह भी आप चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन सी सीट खाली है, और आप बड़ी आसानी से इसकी मदद से उस सीट का reservation करवा सकते हैं, यह app आपको train की live location भी देता रहता है कि कौन सी train कहां पर है और आप जिस train में है वह आपके station तक कितनी देर में पहुंच जाएगी।

IRCTC aap kya hai 

यह एक ऐसा जो आपकी railway से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम का समाधान बड़ी आसानी से कर सकता है, अब आपको अपने train reservation के लिए इधर-उधर भागना भी नहीं पड़ेगा और आप बड़ी आसानी से घर पर बैठे-बैठे online इस app की मदद से अपना train का reservation करवा सकते हैं, साथ ही साथ आप अपनी सीट भी देख सकते हैं और साथ ही साथ अगर आपका reservation waiting में है।


तो उसका कन्फर्मेशन भी आप इस app की मदद से बड़े ही आसानी से देख सकते हैं यह आपकी हर समस्या को हल कर सकता है, चाहे वह reservation से जुड़ी हो या फिर चाहे जो कोई भी हो आपकी हर समस्या का समाधान करने में सक्षम है, यह एक Indian railway के द्वारा बनाया गया है और इस app में सिर्फ आप अपनी railway ticket को ही book कर सकते हैं।

App details

Name

IRCTC

Version

6.5

Download

50m+

Offer by

IRCTC

Rating

4.0

साथ-साथ railway से जुड़ी कोई भी समस्या का हल इस app में आप देख सकते हैं, इस app में आपको बहुत सारे Options देखने को मिल जाएंगे जैसे ही आप इस app को download करेंगे, आपके सामने बहुत सारे option show होंगे, जैसे कि reservation का train booking का train live location का ऐसे बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे और फिर आप जो भी चाहे इसे देख सकते हैं।

IRCTC app kaise download karen

हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से इस app को download करके और उस पर I’d create कर सकते हैं, सबसे पहले इस app को Download करने के लिए आपको अपने mobile phone पर Google play store पर जाना होगा, जहां पर आप इस app का नाम डालेंगे तो यह आपके सामने आ जाएगा उस app के नीचे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके, आप इस app को बड़े ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं जैसे आप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद आपको इस app को ओपन करना है।


ओपन होने में थोड़ा टाइम लेगा उसके बाद इस app में आपको login होना होगा, तो login करने के लिए आप अपनी google का इस्तेमाल कर सकते हैं, और उसके बाद फिर आप इस app की सर्विसेस को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इस app में बहुत सारी सर्विसेज दी गई अगर आपको इस app के बारे में और जानना है तो इस app के ऑप्शन में जाकर आप इसे की भी जानकारी ले सकते हैं, जैसे कि वर्जन और यह कौन-कौन से मोबाइल फोन में चल सकता है।


आप इससे आपको गूगल से भी download कर सकते हैं गूगल से download करने के लिए आपको इस app का नाम देखना होगा, और फिर आपके सामने वेबसाइट आ जाएंगे वहां से आप इस app का एपीके download करके उसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, उस तरीके से सुरक्षित है तो आपको सिक्योरिटी की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं इस app में आपको कोई भी वायरस वगैरह नहीं मिलेगा नाहीए app आपके मोबाइल फोन को खराब करेगा, इस app को चलाने के लिए आपको नेट की जरूरत पड़ेगी तो आपके मोबाइल फोन में नेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है, तभी आप इस app में चेक कर पाएंगे क्योंकि यह एक डायरेक्ट नेट की मदद से आपको बताता है कि कौन सी train कहां पर है।

Conclusion

तो दोस्तों आप सभी लोगों को यह आज का articles कैसा लगा जिसमें हमने आपको एक ऐसे app के बारे में जानकारी दी है जो आपकी जिंदगी और आपकी यात्रा को काफी आसान बना देता है, अगर आपको हमारी आज की है इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो आप हमारे इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना रिव्यू भी दे सकते हैं।

Leave a Comment