Micromax Mobile में Software कैसे डालें।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Micromax Mobile Phone में Software कैसे Download किए जा सकते हैं, अगर आप भी Micromax Mobile Phone में Software Download करना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Micromax Mobile Phone में Software कैसे Download कर सकते तो चलिए जानते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं Mobile Phone में Software तो पहले से ही मौजूद होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके Phone में या तो कोई Virus आ जाता है, या आपका Phone का Data हो जाता है, जिसके लिए आपको अपने Phone के Software को Delete करके Recover करने की जरूरत पड़ती है, तो अगर आप अपने Mobile Phone के Software Download करना चाहते हैं दोबारा से तो हमारे नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Micromax Mobile में Software कैसे Download करें।

किसी भी Mobile में Software Download करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है, आपको इन Requirement को पूरा करना है, तभी आप अपने Mobile Phone में Softwares को Download कर पाएंगे।

  • Laptop/Computer
  • Micromax phone के model number का stock ROM firmware flash file
  • USB driver for Android
  • Flash tool file
  • USB data cable

अगर आप अपने Micromax Mobile Phone में Software Download करना चाहते हैं, तो आपको हमारे ऊपर दिए गए Requirements को पूरा करना होगा, और हमारे ऊपर दी गई Requirements को पूरा करने के लिए आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं आप उनको Steps को Follow करके Requirements को पूरा कर सकते हैं और अपने Micromax Mobile में Software Download कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने Micromax Mobile Phone का Stock ROM Firmware File Flash Tool File Download करना है।
  2. जैसे ही आपके Android Mobile Phone की Flash File Download हो जाएगी आपको इसके बाद इस File को extract करना है।
  3. अब आपको अपने Computer में USB Driver को Download करना है, और USB Driver को Install करने के लिए आप Search कर सकते हैं USB Driver Micromax Mobile।
  4. आप अपने Computer में SP Flash Tool को Download करें।
  5. जैसे ही आपके Computer में Flash Tool Download हो जाता है, तो आपको इसके बाद Play Store को Open करना है और Download Button पर Click करके Scatter Downloading पर Click करें।
  6. इसके बाद आपको Scatter File को Select कर लेना है, और जो File आपने पहले Scatter File के नाम से Download की थी उसको Stock ROM File के अंदर Firmware Folder में Open करना है।
  7. जैसे ही Firmware File में आप Stock ROM File को Open करेंगे इसके बाद आपको Download Button पर Click करना है।
  8. जैसे ही आप Download button पर click करते हैं, तुरंत अपने Micromax Mobile को USB cable Comuter से Connect करना है, अब आपको अपने Micromax Mobile Phone के Volume Down+Volume Up+Home key को एक साथ दबाना है।
  9. अब आपके मोबाइल में FLASH शुरू हो जाएगी और Flashing खत्म होते ही आपको आपके मोबाइल में Successfull Message Show हो जाएगा।
  10. जैसे ही आपको अपने डिवाइस में Successfull Message Show होगा तो इसका मतलब है कि आपका मोबाइल Flash हो चुका है यानी आपके Mobile में Software Download हो चुके हैं, अब आप चाहे तो Smartphone Flash Tool Windows को बंद कर दें और आप अपने Mobile को USB cable से हटा सकते हैं।

इसके बाद आप आसानी से अपने Mobile Phone को ON करें और आप देखेंगे कि आपके Mobile में New Software Download हो चुके हैं। तो यह के कुछ आसान से तरीके Micromax Mobile में Software Download करने के अगर आप भी अपने Micromax Mobile में Software Download करना चाहते हैं, तो हमारे ऊपर दिए गए Steps को Follow करें और अपने Micromax Mobile में Softwares को आसानी से Download करें।

0 thoughts on “Micromax Mobile में Software कैसे डालें।”

Leave a Comment