Touch lock screen app kya hai or Kaise kaam karta hai

आज के अपने इस article में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे amazing app के बारे में जिसके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा आप लोग अपने mobile phone में password तो लगाते ही होंगे, अगर देखा जाए तो 100 में से 100 लोग ही अपने mobile phone में password लगाते हैं, कोई भी आजकल अपने mobile phone में बिना password लगाया रखता ही नहीं है।

ऐसे में आपका password का जो स्टाइल है जो phone कलर्स है और जो डिजाइन है वह देख देख कर आप लोग बोर हो गए होंगे, इसलिए आज के अपने इस article में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको अलग-अलग design के password लगाने को मिलेंगे जो आपके mobile phone का लुक काफी बदल देंगे, जिससे आपका mobile phone भी काफी intrested हो जाएगा जो कोई भी आपके mobile phone को देखेगा बस तारीफ ही करेगा।


अगर आप लोग कभी गूगल प्ले स्टोर पर देखें तो आपको ऐसे बहुत सारे अलग-अलग तरीके से आप मिल जाएंगे जो आपके mobile को एक अलग ही नया लुक प्रदान करेंगे, आपका mobile सबसे अलग और सबसे हटके दिखने लगेगा लेकिन बहुत सारे लोग इन सभी app के बारे में जानते ही नहीं है, इसलिए हम आपको अपनी वेबसाइट पर इन्हीं नए-नए app की जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आज के इस article में हम आपको lock screen से जुड़े हुए एक app की जानकारी देंगे।

Touch lock screen app kya hai

यह एक lock screen app है किस की मदद से आप अपने mobile की screen पर एक बहुत ही बढ़िया lock डाल सकते हैं या हम यह भी कह सकते हैं कि बहुत ही बढ़िया password की screen को डाल सकते हैं आपने देखा ही होगा कि आपके mobile में जब आप screen में कोई भी password या पैटर्न लगाते हैं तो उसमें आपको wallpaper डालने को नहीं मिलता है लेकिन आप इस app की मदद से अपनी फोटो को भी तथा और भी तरह-तरह के lock wallpaper डाल सकते हैं।


यह आपको आपकी फोटो में ही password डालकर उसको wallpaper बना सकता है इस app से आप अपनी फोटो को ही password बना सकते हैं जैसे इस app का नाम है टच lock screen मतलब की आपको जितनी भी आपको फोटो लगानी हो आप लगा सकते और उनमें से किसी भी एक फोटो को अपना password बना सकते हैं जब भी आप उस फोटो पर टच करेंगे तो आप का lock खुल जाएगा यह एक बहुत ही अच्छा app है और इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है।


इस app में ऐसे बहुत सारे फीचर हैं अगर मैं बताने बैठूं तो आज का यह article भी खत्म नहीं होगा इसलिए मैं आपको इस टाइप की कुछ बेसिक जानकारी दे रहा हूं जिसकी मदद से आप इस app के बारे में थोड़ा बहुत जान पाएंगे और इस app के लिंक भी हम आपको नीचे दे देंगे जिसके जरिए आप इस app को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं यह आप आपको प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगा और प्ले स्टोर पर आपके साथ की रेटिंग तथा इसके रिव्यू भी देख सकते हैं कितने शानदार हैं यह काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसलिए इसके रिव्यू भी काफी ज्यादा शानदार है।

App details

Name

Touch lock screen

Version

1.37

Download

500000+

Link

Click here

Release on

22 Dec 2017

Download size

5.33mb

Touch screen lock app kaise kaam karta hai

वैसे ही आप इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे तो फिर आप इस app को अपने mobile में ओपन कर पाएंगे ओपन करने पर आपको इस app में अलग-अलग ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जिसमें से lock का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करके आप इस app को एक्टिवेट कर देंगे और यह आपके lock screen पर दिखने लगेगा अगर आप इस app में अपनी फोटो वगैरा लगाना चाहते हैं तो वाह आप लगा सकते हैं।


इसमें आपको अलग अलग तरीके के lock screen के wallpaper देखने को मिल जाएंगे इसमें से आप अपना मन पसंदीदा कोई भी wallpaper को चुन कर के उसे अपनी lock screen पर लगा सकते हैं अगर आपको अपनी पिक को ही wallpaper में लगाना है तो आप यह भी लगा सकते हैं अगर आपको नेट से कोई डाउनलोड करके लगाना है तो वह भी आप बड़े ही आसानी से इस app की मदद से लगा सकते हैं इस app में अलग अलग तरीके के lock ऑप्शन भी प्रोवाइड किए गए हैं।


इस app के अंदर आपको अलग अलग तरीके के lock ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे कि password lock,पैटर्न lock,पिन lock,कोड lock,पिक lock आदि तरह-तरह के अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे अगर आप password भूल जाते हैं तो आप अपने password को रिकवर भी कर सकते हैं इसका भी ऑप्शन इस app में दिया गया है यह app काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लोगों के द्वारा इसके इसके डाउनलोड भी काफी ज्यादा प्ले स्टोर पर आपको देखने को मिल जाएंगे।

Conclusion

तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह article कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि आप किस तरीके से अपने mobile phone की lock screen को चेंज कर सकते हैं उसमें अलग अलग तरीके के password को लगा सकते हैं अगर आपको आज की है जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारी जानकारी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ आप हमारे इस app को डाउनलोड कर कर इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि एकदम फ्री है अगर आप इस app में प्रीमियम चीजें खरीदना चाहते हैं तो वह भी आप बड़ी आसानी से कम रुपए में खरीद सकते हैं।

0 thoughts on “Touch lock screen app kya hai or Kaise kaam karta hai”

Leave a Comment